Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

pmjdylogo 1

 इस Article में मै आपको बताने वाला हूँ की  हमारे प्रधानमंत्री द्वारा बहुत ही सस्ती जीवन बीमा योजना चलायी जा रही है | जिसका नाम है प्रधानमत्रीं जीवन ज्योति बीमा, इस योजना के अंतर्गत आप 330 रूपये देकर के २ लाख तक का बीमाCover लें सकते हैं सभी लोग जानतें हैं वर्तमान समय काफी मुश्किलों का भरा हुआ है, कभी भी कुछ भी हो सकता है | इसीलिए आपकी फैमली की सुरक्षा के लिए आपके पास जीवन बीमा कवर होना चाहिए | लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास किसी भी प्रकार का जीवन बीमा नहीं है |

 और वो जीवन बीमा के Primium Plan को Affordनहीं कर पाते तो उन्ही सभी लोगों को देखते हुए, सरकार नें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा को लॉन्च किया है |

 

तो आज हम इस Article में जानेंगे जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है | इसके लिए क्या Eligibilty है और इसे आप किस तरह से लाभ उठा सकतें हैं

 प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है , योजना में अगर आप Policy को कराना चाहतें हैं तो कैसे आपको Policy लेनी है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser में जाना है और आपको सर्च करना है ‘‘ Jan-Dhan Se Jan Suraksha ’’ इस Website पर आपको क्लिक कर देना है, Click करने के बाद आप प्रधानमत्रीं जीवन ज्योति बीमा के Official Site पर पहुँच जायेंगे |  यहाँ पर ये Website English Language में है जिसे आप हिन्दी में भी कर सकतें हैं | नीचे सबसे Left में आपको देखने को मिलेगाप्रधानमत्रीं जीवन ज्योति बीमा ’’ यहीं पर आपको 2 और बीमा योजना देखने को मिलेगा ( प्रधानमन्त्री सुरक्षा योजनाऔर  अटल पेंशन योजना ). लेकिन यहाँ हम जानने वाले हैं ‘‘ प्रधानमत्रीं जीवन ज्योति बीमा ’’ के बारे में. यहीं पर लिखा मिलेगा  ‘‘ वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 330 रूपये में 2 लाख रूपये का जीवन बीमा’’ यदि आप 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम को महीने में करेंगे तो आपको सिर्फ 27 रूपये हर महीने आपको देने होंगे।

 

बीमा योजना आप कैसे ले सकतें हैं ये जानने से पहले इस बीमा के Terms And Condotion के बारे में जान लेते हैं |

इसके लिए आपको Official Website के ऊपर ” नियम or Rule ” पर Click करना है यहाँ आपको तीनो बीमा योजना के नियम देखने जायेंगे या नीचे Slide  है  उसमें भी आप देख सकतें हैं.

यहाँ आपको Policy की Terms And Condition के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

 

 

 

सबसे पहले हम योजना लेने के लिए क्या Eligibilty है उसके बारे में बताएँगे

Age – कोई  व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 55 साल के बीच में है, वो इस योजना का लाभ उठा सकता है | जो भी व्यक्ति इसका लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास Adhar Card और Bank Account होना चाहिए, तभी वो इस योजना का लाभ उठा सकता है | अगर आपका Bank Account नहीं है तो आप एक नया Account खुलवा के इस योजना का लाभ ले सकतें हैं | अगर आपके पास Multiple Account है तो आप इस योजना का लाभ 1 Bank के खाते से ही ले सकतें हैं.

 

इस Policy की खास बातें जो दूसरे Policy  बेहतर बनातीं हैं –

  • नो मेडिकल टेस्ट
  • फिक्सड प्रीमियम
  • Auto Payment System
  • Easy Closing and Claiming
  • इस पॉलिसी के साथ कोई परिपक्वता लाभ नहीं है, सरेंडर लाभ उपलब्ध नहीं है

 

 इस योजना का लाभ लेनें के लिए आपको हर साल 1 जून को Renual कराना होता है, इसके  बार – बार बैंक  जाने  जरूरत नहीं होगी सरकार आपके कहते से 330 रूपये, 1 जून को काट लेगी और अगर आपको इस Policy  करना है तो 1 जून  पहले तक बंद करा देना होगा | यह जो योजना है इसे LIC, HDFC , SBI और ICICI द्वारा चलायी जाती है |

 

योजना को Active करने की Process –

Official Website पर जाने के बाद आपको Forms पर click करना है है इसके बाद आपको तीनो योजनाओं को लेने का Option आएगा | इसके बाद आपको प्रधानमत्रीं जीवन ज्योति बीमा को Select करना है |

इसके बाद आपको पहला Option आवेदन का आएगा |

अगर आपको ये योजना लेना है तो आपको आवेदन करना है और अगर लाभ लेना है तो दावा पर Click करना है |

अगर आप आवेदन करतें हैं तो आपके सामने भाषा चुनने का Option आएगा |

इसके बाद जिस भाषा को आपने चुना है उसका PDF Download हो जायेगा इसके बाद आपको form को fill करना है, नाम, पता आदि.

सबसे नीचे वाले Option को Fill नहीं करना है उसे बैंक खुद भरेगा | इस तरह से आप इस योजना का लाभ ले सकतें हैं |


Que 01 – What are the benefits of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana?

Ans – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) is a life insurance scheme valid for one year and is renewable from year to year, offering coverage for death 2 Lakh.


Que 02 – Which is the best Jyoti Bima Yojana to get?

Ans – One such scheme Recently launched is Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY), which offers a renewable insurance coverage cover of Rs 2 lakh with merely a premium of Rs 330.


Que 03 – Which is the renewal date of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana?

Ans – The renewal date of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana is falling on June 1.

Leave a Comment