Postal Assistant Job, Salary, Syllabus and Promotion

Postal Assistant Job, Salary, Syllabus  and Promotion


Postal Assistant


आज के Article में हम बात करेंगे Postal Assistant Posts के बारे में, जिसे हिन्दी में डाक सहायक कहतें हैं । Postal Assistant में हम Discuss करने वाले हैं । 

अगर आप इस पोस्ट के लिए Apply करना चाहतें हैं तो आपको नींचे दी गयी कुछ जानकारी का ज्ञात होना चाहिए –

  1. कौन सा Exam देना होता होगा

  2. Eligibility 

  3. Work

  4. Departments

  5. Salary

  6. Promotions


 ये सभी जानकारी Step – By – Step आपको इस Article में बताएंगे।


 Postal Assistant के बारे में अगर आपने नहीं सुना है या Postal Assistant और Sorting Assistant दो post होतीं है इनके बारे में Discuss करेंगे | Short में इसे PA और SA कहतें हैं, ये दोनों ही पोस्ट भारतीय डॉक विभाग (Government Of India Postal) Department के अन्दर आती है |


दोनों पोस्ट में ज्यादा अन्तर नहीं है ये एक ही रैंक की जॉब है | 


Postal Assistant और Sorting Assistant में कार्य क्या रहता है ?

Postal Assistant का काम रहता है – 

  • दस्तावेजों को प्रारूपित करना कम्प्यूटर या रजिस्टर में और जो Data है उसकी रिपोर्ट्स तैयार करना |
  • साथ में जो Receive किये गयें मेंल हैं उनके पता का पता करना और अगर आप पता ढूढ़ नहीं पातें हैं तो जो पोस्ट भेजने वाला है उसको वापस कर देना |
  • Customer की Quarry को भी समाधान करना उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान निकलना |
  • मेल ऑफिस और पोस्ट ऑफिस के बीच मेल के Intercity Transactions के लिए भी Responsible होतें हैं | 


अगर आप Posting की बात करें तो All India में कहीं भी Posting हो सकती है या ये भी हो सकता है की आपकी Posting “Hometown” में भी हो सकती है |  


People Also Search – Marchent Navy क्या है और इसे कैसे Join करें ?

People Also Search – AutoCad क्या होता है आइये जानते है पूरी जानकारी और इसे कैसे सीखें

Postal Assistant के लिए योग्यता (Eligibility) –

Qualification – 12th Pass (Any, Stream)

Age Limit – 18 – 27 Year for General Category Relaxation for reserve category 03/ 05/ 10 year.


Postal Assistant Syllabus – 

 

Syllabus

General Knowledge (25 Que)

English (25 Que)

Mathematics (25 Que)


Regional Language (25 Que)

Duration of the Exam

2 Hours

Official Website

https://www.indiapost.gov.in/

कौन सा Exam देना होगा –

अगर आप Postal Assistant जॉब करना चाहतें हैं तो आपको “SSC CHSL” Exam देना होगा | SSC CHSL Exam (Combined Higher Secondary Level Exam)इस Exam को SSC हर साल कराती है | 

 जो भी Candidate 12 वीं के बाद जॉब करना चाहतें हैं, चाहे (Math / Science) दोनों के विद्यार्थी एग्जाम को दे सकतें हैं |


कौन – कौन सी Departments हैं Postal Assistant में –

नीचें कुछ Departments हैं जिनमें आपको जॉब मिलती है अगर आप ये एग्जाम में अच्छा रैंक लाते हैं तब – 


Departments

Post Officer

Army Postal Service

Foreign Post Service

Circle and Regional Office

Saving bank control organization

Mail Motor Service

Railway Mail Service


Postal Assistant की Salary –

Grade Pay – 2400

Basic Pay – 25500 /-

 इसके अलावां कुछ A lowness भी मिलता है इसको जोड़ने पर Salary 31500 /- रूपये तक बनती है | 


Selection Process क्या है – 

Tier – I – CBT (Computer Base Test)

Tier – II – Descriptive

Tier – III – Skill Test


Postal Assistant में Promotion –

  • Postal Assistant / Sorting Assistant
  • Supervisor – Lower Selection Grade
  • Senior Supervisor – Higher Selection Grade II
  • Senior Supervisor – Higher Selection Grade III

Leave a Comment