How Many Types Of Ads And Which Ads is Better For CPC

How Many Types Of Ads And Which Ads is Better For CPC–


 अगर आपकी कोई वेबसाइट है और आपके मन में सवाल रहता है की आप कौन की Ads चुने तो आज हम आपके इस समस्या को दूर करेंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट के लिए सही Ads चुन सके, आपको बता दे की एक सही Ads से ही आपकी Earning अच्छी होती है |

 अलग – अलग Ads Network कम्पनी अपनी Advertise अलग तरीके से करती है लेकिन आज अब बात करेंगे  Google के Advertise करने के तरीके के बारे में, की Google अपना Advsetise किस तरीके से करता है |

 

Display Ad – ये Ads  सबसे अच्छा माना जाता है और इसमें Article Creater को 0.01 से 02 $ तक CPC मिल जाती है | जो की एक Creater लिए ठीक होती है | ये Ads Mobile और Desktop के लिए काफी बेहतर होती है और जल्दी लोड हो जाती है| अगर आपके पाया Amp Site है तो आप उसमें इसे Use कर सकते हैं

 

Article Ads – ये एक बड़ा Size Ad है और  Article  Creater इसे High CPC Ads के रूप में देखते हैं इसमें आपको इसमें 0.3 से लेके 4.5 $तक CPC मिल सकती है लेकिन ये निर्भर करता है कि Ads पर Click किस देश से आया है। आपको कभी कभी इससे ज्यादा CPC भी मिल सकती है ।

 

Feed Ads – Feed Ads एक तरीके से Article Ads की तरह ही है इसमें खास बात ये है कि ये छोटा होता है और अच्छा CPC देता है लेकिन Article Ads से कम ही CPC देखने को मिलती है ।

 

Video Ads Video Ads काफी अच्छा CPC  देता है ये आपको Adsense के अंदर देखने को नहीं मिलता लेकिन जब आप Display Ads लगाते हो तब कभी कभी ये Display Ads  में दिखने लग जाता है इसमें High CPC अधिकतर मिलता है और काम से कम 0.10 से ऊपर का CPC मिल जाता है

 

Matched content Matched content Ads सभी लोगो को नहीं मिलते लेकिन ये सबसे अच्छा Ads है इन सभी में से  । इसमें User द्वारा ज्यादा Click किया जाता है क्योंकि इसमें आपको अपने Article के साथ में कुछ दूसरे Site के भी Articleहोते हैं जिसे यूजर द्वारा Click किया जाता है इससे Creater को अच्छी Income होती है । इसे Google Article Promation करता है ।

 

Link Ads हाल ही में Google ने इसे अपनी Advetise से निकाल दिया है लेकिन इसके बारे में बता दे तो ये Ads  देखने मे कुछ खास नहीं लगता था और Creater इसे उपयोग नहीं करते थे क्योंकि इससे Website दिखने में थोड़ी खराब लगती थी । जिसे Google ने Parmanetly हटा दिया है

 

Anchor Ads ये Ads तब काम करता है जब कोई आपके पेज पर आता है तो ऊपर से या नीचे से एक Ads निकलती है जिस पर Click होने का Chance ज्यादा होता है, इसे अधिकांश नए Creater उपयोग करते हैं क्योंकि उनके Ads पर click कम आती है। हालांकि ये Ads पूरे साइट का Look बिगाड़ देता है औऱ Viewer को Article पढ़ने में काफी समस्या होती है ।

  

Vignette Ads ये Ads काफी Populer है और अधिकतर लोग इसे Use करते हैं । ये Ad  तब काम करती है जब कोई भी एक पेज से दूसरे पेज पर जाता है । इससे Click होने का Chance  ज्यादा होता है ।


v ये Article आपको अच्छी लगी तो हमें अपनी राय अवश्य दें

Leave a Comment