WordPress And Blog/Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये ???

WordPress And Blog/Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये ???

 Website के लिये Loading Speed बहुत मायने रखता है, इसलिए आपको इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है | इस पोस्ट में हम ब्लॉग पर और WordPress  पर Speed बढ़ने के कुछ तरीको के बारे में बताएँगे अगर आपके साईट पर Views कम आ रहे हैं और आपकी कमाई कम हो रही है तो इसका  कारण आपकी वेबसाइट का स्लो होना भी है | जिससे आपकी साईट रैंक ही नहीं कर पाती इससे आपके पोस्ट कर काफी कम व्यूज आता है जिससे आपकी कमाई पर सीधा असर पड़ता है  |

Website की  Loading Speed इतनी महत्वपूर्ण क्यों है?

Website की speed किसी भी site को Perfect बना भी सकती है और Down भी करती है | Google जब भी किसी पोस्ट को Top में Rank करता है तो वह बहुत सारे factor का उपयोग करता है जिसमे से एक Page speed भी है अपने Website की Fast Loading और Google में Top Ranking चाहते है तो आपको एक बेहतरीन Hosting Choose करके buy करना पड़ेगा क्योंकि hosting वेबसाइट या ब्लॉग ( Website or Blog )की Site की Speed बढ़ाने में एक अच्छी भूमिका निभाती है।

आपको ऑनलाइन बहुत सरे Playtform मिल जायेंगे जहाँ से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं |

सबसे पहले आपको जाना होगा की आपकी साईट कितनी धीरे है इसके लिए हमने आपको दो साइट को Suggestion दिया है जहाँ से आप अपनी साईट की Seed Test कर सकते हैं | 

No 01 – पहले हमने Google का PageSpeed Insights को रखा है जो आपकी साईट की स्पीड के साथ आपको ये भी बताता है की आपकी साईट में कोई ऐसी तस्वीर तो नहीं जो लोड लेने में काफी समय लगा देती है जिससे आपकी साईट धीमी हो जाती है और पेज खुलने में काफी समय लग जाता है और आपके वीवर्स साइट को छोड़ कर चले जाते हैं नीचे PageSpeed Insights लिंक दी हुई है आप वहाँ से सीधे पर चले जायेंगे |

कैसे जाने  सबसे पहले आपको पर जाना है और अपने साईट की लिंक को डालना है फिर Analyze पर क्लिक कर देना है | इससे आप अपनी साईट की रिपोर्ट देख कर अपनी साईट में सुधार कर सकते है |

No 02 – दूसरे नम्बर पर हमने GTmetrix साईट को रखा है जो की गूगल के जितना ही अच्छा है और एक सही डिजाइन के साथ आपके Invalid  पेज को भी बताता है जो गूगल पर रैंक तो है लेकिन कोई यूजर उसे खोलता है तो 404 Error आ जाता है |

यहाँ भी आपको अपने साईट का लिंक कॉपी कर के डाल देना है जैसा की आपको ऊपर बताया ही गया है ठीक ऐसे ही यहाँ आपको अपने साइट का का ग्रेड रैंकिंग देखने को मिल जायेगा |

No 03 – तीसरे नम्बर पर हमने tools.keycdn को रखा है जो इन दोनों में से अलग है कभी कभी ये आपको निराश भी कर सकता है इसीलिए इसे तीसरे नम्बर पर रखा है ये भी आपकी साईट को Analyse करेगा और जानकारी देगा |

 ये तो हो गया आप अपनी साईट की स्पीड की जानकारी लेने के लिए अगर आपकी साईट का ग्रेड A या B है तो आपकी साईट सही रूप से काम कर रही है लेकिन अगर ग्रेड C दिख रहा है तो आपकी साईट काफी हद तक धीरे हो गयी है और आपको इसमें सुधार करने की जरुरत है |

यहाँ हमने आपको कुछ टिप्स दिया है जिसे आपको अपनी साईट पर इस्तेमाल करना है |

आप कभी भी अपनी Site की Speed को Google Search Console में Check करते है तो उसमे आपको बहुत सारे Error को ठीक करने का सुझाव देता है लेकिन आप कभी भी इसपर ध्यान नहीं देते और अनदेखा कर देते हैं |

·     ➼ आपको अपने साईट का टेम्पलेट ऐसा लगाना है जो धीमा न हो और आपका टेम्पलेट काफी पुराना न हो बहुत सारे टेम्पलेट ऐसे हैं जो यूजर को अच्छे से पोस्ट दिखा नहीं पाते इससे आपकी साईट धीमी हो जाती है |

·     ➼ अगर आप अपने साईट पर बहुत ज्यादा KB का फोटो अपलोड करते हैं तो ये सबसे बड़ा कारण है आपके साईट को धीमा करने का इसी लिए आपको अपने साईट पर काम KB का फोटो डालना चाहिए |

·    ➼ आपके पोस्ट का Content आपका खुद का होना भी जरुरी है क्युकी अगर आप किसी के Content को चोरी करते हैं तो वो कभी रैंक ही नहीं करेगी क्युकी वो पहले से ही रैंक कर रही होती है इसीलिए आपको अपना खुद का कॉन्टेंट लिखना चाहिए |

·    ➼ कम वर्ड का पोस्ट लिखना भी आपके रैंक को गिराने का कारण  इसी लिए आपको 350 Word से ऊपर के पोस्ट लिखने चाहिए |

·    ➼ आपको अपने Content का Seo भी करना चाहिए जिससे आपकी पोस्ट रैंक कर सके |

Leave a Comment