ममता बनर्जी ने NEE & JEE को लेकर केंद्र के फैसले का विरोध किया,देखें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार से दूसरी बार NEET औऱ JEE परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की । उन्होंने ये कहा कि परीक्षा तब तक नहीं होनी चाहिए जब तक स्थिति फिर से सामान्य नहीं हो जाती।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर परीक्षाएं कराई जाती हैं तो इससे छात्रों को कोविड-19 महामारी की चपेट में आने का खतरा हो सकता है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के साथ हमारी पिछली वीडियो कॉन्फ्रेंस में, मैंने सितंबर 2020 के अंत तक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में परीक्षाओं को पूरा कराने के यूजीसी दिशानिर्देशों के खिलाफ बोला था ।
स्थगित करने का किया आग्रह-
NEET परीक्षा 13 सितंबर को और JEE परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होना निर्धारित है। ममता ने कहा, अब शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सितंबर में NEET और JEE परीक्षाएं आयोजित कराने के मैं फिर से केंद्र से अपील करूंगी कि इन परीक्षाओं को तब तक के लिए स्थगित कर दें, जब तक कि स्थिति फिर से सामान्य न हो जाये।