BPSC भर्ती 2020- 111 HOD इंजीनियरिंग पदों की निकली वैकेंसी,जाने कैसे आवेदन करें-
BPSC भर्ती 2020 में बिहार लोक सेवा ने (BPSC) ने HOD, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर के पद की भर्ती से लिये ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार इसे आवेदन करना चाहते हैं वो official वेबसाइट पर जाके भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी –
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि- 28 अगस्त 2020
पद के आवेदन की अंतिम तिथि- 16 सितम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 28 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 सितम्बर 2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 21 सितम्बर 2020
BPSC इंजीनियरिंग पद के रिक्त स्थान-
★ HOD मैकेनिकल इंजीनियर – 35 पद
★ HOD सिविल इंजीनियर- 37 पद
★ HOD इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर- 39 पद
★ HOD कंप्यूटर साइंस – 14 पद
शैक्षणिक योग्यता HOD ऑनलाइन फॉर्म के लिए-
बैचलर या मास्टर डिग्री के साथ 15 ईयर का एक्सपीरियंस चाहिए या पीएचडी डिग्री रिलेटेड ट्रेड के साथ 12 साल का एक्सपीरियंस चाहिए अधिक जानकारी के लिए official website पर जाये।
Download Machanical Notificatiom
Download Electronic Notification
Download Computer Notification
जरूरी सूचना-
● ऑनलाइन करने के बाद प्रिन्टआउट जरूर ले लें।
● उमीदवार को ऑनलाइन करने के बाद हार्ड कॉपी को बिहार लोक सेवा आयोग में 10 अक्टूबर तक जमा करना होगा।