Azithral 500 Uses In Hindi, Price, Composition, Side Effects & Doses – हिन्दी

हेलो मेरा नाम राघवेन्द्र चौरसिया है, मैं Pharmacy से ग्रेजुएशन किया है । सभी लोगों कहे जाने पर मैं Azithral 500 Mg Tablet के बारे में आज सभी जानकारी दूँगा ।

आज के Article में आपको, मैं Azithral 500 के साइड इफेक्ट (Side Effects), कंपोजिशन (Composition), डोज (Dose), मूल्य (Price), और इसका डोज (Dose) कैसे लेना चाहिए, इसके बारे में जानकारी मिलेगी |

Azithral 500 Mg Tablet

Rx : इसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी है ।

Manufacturer Company: Alembic Pharmaceuticals Ltd

Main Uses Of Azithral 500: Bacterial Infection

Composition: Azithromycin (500mg)

Market Price: 113.50 Rs ( Buy from Here – 95 Rs Only )

About Azithral 500 :

➤ Azithral 500 एक एंटीबायोटिक (Antibiotic) टेबलेट है| इसका उपयोग बहुत सारे पर्पज में किया जाता है | ज्यादातर इसे डॉक्टर , गले में टान्सल फूलना, टान्सल फूलने के साथ – साथ सूजन भी रहता है और आप कुछ खा नहीं पाते हैं, ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपको Azithral 500 Mg Tablet देते हैं |

➤ खाँसी से साथ – साथ बुखार , बलगम जम जाना ये सब आदि समस्याओं में भी डॉक्टर द्वारा दिया जाता है।

➤ कान गलना, कान में दर्द होना या आपकी नाक में दर्द या नाक से खून आता है तो इसके लिए आप इसे उपयोग कर सकते हैं। लेकिन डॉक्टर की सलाह बिना ना लें।

➤ मलेरिया ,टायफाइड का बुखार, बुखार के साथ – साथ आपको दर्द हो रहा है, तो इन समस्याओं में भी डॉक्टर द्वारा Azithral 500 Mg Tablet दिया जाता है।

Azithral 500 Uses :

➤ पुरुष और बच्चों में नाक, गले, फेफड़ों, त्वचा और आंखों के विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमण ( Bacterial Infections ) का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है ।

➤ यह टाइफाइड बुखार (Typhoid Fever) और यौन संक्रमित (Sexual Infected ) बीमारियों जैसे गोनोरिया (Gonoria) में काफी ज्यादा असरदार है, डॉक्टर इसे लिख सकता है |

Azithral 500 Dosage :

➤ Azithral 500 Mg का उपयोग आप 5 दिन के लिए कर सकतें हैं, इसे कम्पनी की तरफ से 5 दिन के लिए दिया जाता है ।

➤ ये टेबलेट Adult (पुरूष) के लिए है, इसे बच्चे (Children) को ना दें ।

➤ इस टेबलेट (Tablet)का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें । बिना डॉक्टर की सलाह लेने से आपको परेशानी हो सकती है।

➤ ये टेबलेट (Tablet) Adult के लिए है, और 1 टेबलेट (Tablet) आप दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं – बुखार में, त्वचा एलर्जिक (Skin Allergic) में या स्किन में खुजली (skin Itching) की समस्या में ।

➤ इसे जितने दिन के लिए डॉक्टर आपको देने की सलाह दे, आपको उतना ही दिन इसका उपयोग करना है।

➤ ऐसे में 2 – 3 टेबलेट (Tablet) खाने पर आपकी समस्या ठीक हो जाएगी, लेकिन इसे डॉक्टर के कहे अनुसार ( दिन ) तक लें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ( Other Important Information ) :

➤ ये टेबलेट (Tablet) थोड़ा महंगा (Costly) है, लेकिन काफी असरदार है |

➤ Azithral 500 Mg को आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित सही समय पर नियमित रूप से लेना चाहिए ।

➤ यदि आपको इस दवा लेने से पहले एलर्जी या हृदय सम्बन्धी समस्या का कोई लक्षण है तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।

➤ गर्भवती महिलाओं को Azithral दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए |

➤ Azithral 500 टैबलेट को भोजन के साथ लिया जा सकता है |

दुष्प्रभाव ( Side Effect) :
➤ ज्यादातर इसे उपयोग करने का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन अगर आपको दवाओं से साइड इफ़ेक्ट होता है तो इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं –

उल्टी होना ( Vomit )
सर में दर्द ( Headache )
दस्त होना ( Diarrhea )
पेट दर्द ( Stomach Pain )
ये समस्या दिखाई दे, तो इस दवा को लेना बन्द कर दें । डॉक्टर को अपनी समस्या विस्तार रूप से बताए ।

Written By : मेरा नाम Raghwendra Chaurasiya है, और मैंने A.P.J Abdul Kalam Technical Univercity से Pharmacy किया है, सभी को अपने माध्यम से दवाओं के बारे में जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है, पिछले कुछ समय से मैं ये काम कर रहा हूँ |

Leave a Comment