AutoCad क्या होता है आइये जानते है पूरी जानकारी और इसे कैसे सीखें

AutoCad क्या होता है आइये जानते है पूरी जानकारी और इसे कैसे सीखें

AutoCad –

 अगर आप अपने ब्राउज़र में AutoCad के बारे में Search कर रहे हैं तो इसका सबसे ज्यादा Chance है की आप एक Computer के Student हैं, या फिर एक सिविल इंजीनियर या AutoCad के Student भी हो सकतें हैं | आज के Article में हम बताएँगे AutoCad के बारे में, ये क्या होता है इसके क्या उपयोग हैं और AutoCad करने का फायदा क्या है , इसे आपको करना चाहिए या नहीं | इस Article को पढ़ने के बाद आपको किसी दूसरे Article की जरूरत नहीं पड़ेगी |

 

AutoCad का इतिहास

 इसका पुरा नाम – Autodesk’s Computer-Aided Design है, CADएप्लिकेशन को Autodesk, Inc द्वारा विकसित और डिजाइन किया गया है । इसे 1982 में बाजार में पेश किया गया था। ये एक पुराना और काफी अच्छा Software है, इसे आप किसी भी Visualization के लिए उपयोग कर सकतें हैं

 

Visualization क्या है..?

 Visualization का अर्थ है की कोई भी चीज को या Building को पहले ही सोच लेना की वो भविश्व में कैसी होगी उसे कहते हैं, यही AutoCAD का काम है । आप अपने घर बैठे – बैठे किसी का भी घर का डिजाइन बना सकते हो की , घर भविश्व में कैसा दिखेगा | पहले के समय में जब घर बनते थे तो उसका नक्शा हाथ से पेपर पर बनाया जाता था , और इससे मकान सही तरीके से नहीं बन पाते थे | लेकिन अब पहले पहले से ज्यादा आसान हो गया है.

 

AutoCAD क्या है..?

 AutoCad एक Computer में Drafting Software Program होता है जिसका इस्तेमाल Buildings और Bridges बनाने जैसे बहुत से चीज़ों के Blue Prints को बनाने के AutoCad किया जाता है. AutoCad एक  2D और 3D CAD प्रोग्राम, जैसे AutoCAD या AutoCAD LT सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया है और Architecture, Mechanical Engineering, Electrical design and Civil Engineering में इस्तेमाल  किया जाता है. इसकी Native file format होती है .dwg. ये कोई जरुरी नहीं है की AutoCAD के लिए Engineering Degree का होना चाहिए . इसके लिए आपके पास केवल Computer चलाने की समझ होनी चाहिए.

कुछ Requirement जो आपके कम्प्यूटर में होने चाहिए

Some Basic Requirement Of PC –

Processer

I Core 5

RAM

4GB – 8GB

Storeage

SSD is Better Than HARD DISK

Processer

Ryzen 5 or Better

 

Some Good PC Name –

Avita Liber Core i5 8th Gen

Avita Liber V14 Ryzen 5 Quad Core 3500U

Lenovo ThinkPad P70

MacBook Pro 15-inch with Touch Bar

 

AutoCAD कैसे सीखें..??

 AutoCAD एक प्रसिद्ध कोर्स है , इसे अच्छी तरह सिखने के लिए आपको एक अच्छा सा कोर्स करना होगा , अभी Pandamic Situation में आपको बहुत सारे Online Playtform हैं जहाँ से आप AutoCAD सिख सकते हैं. फिर अगर आप इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बेसिक जानकारी YouTube से ले लेनी चाहिए यहाँ आपको बहुत सारे Free Class मिल जायेंगे.

 

AutoCAD के Course..??

AutoCAD के बहुत से Courses होते हैं, ये निर्भर करता है की आप उनमें से किस प्रकार का Course करना चाहते हैं. 

AutoCAD के  कुछ Courses जो नीचे हैं –

Advance Course in CADD (तीन महीने का Certificate Programme Three Month )

AutoCAD ( Certificate Programme of Two Month)

Advanced AutoCAD Course ( Certificate Programme of Three Month)

Diploma in AutoCAD ( Undergraduate Diploma Programme of Two Month )

Master Diploma in Architectural CADD (Postgraduate Diploma Programme of Two Month )

 

कुछ Common Courses की list

  • Introductory AutoCAD Course
  • Intermediate AutoCAD Course
  • Advanced AutoCAD Course
  • Graphics Creating  AutoCAD Course
  • AutoCAD की Training Programs

 

AutoCAD करने के बाद Career Options क्या है..??

  • Drafter बन सकते हैं
  • Architect बन सकते हैं
  • Interior Designer सकते हैं

 

नीचे AutoCAD Key की Commands List दी गयी है इसे आप DOWNLOAD कर सकते हैं जो की FREE है.



Leave a Comment