5222 वैकेंसी, 10 वी पास के लिये मौका देखें ये ख़बर–
GDS 5222 वैकेंसी- अगर आप 10वीं पास हैं और जॉब देख रहें हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है,यहाँ ग्रामीण डाक सेवक ( Gramin Dak Sevak ) बनने का एक अच्छा मौका है आपके लिए ओडिशा और तमिलनाडु ( Odisa & Tamil Nadu ) में बहुत ज्यादा वैकेंसी निकली हैं।भारतीय डाक विभाग (India Post Office Recruitment 2020) में आपको ग्रामीण डाक सेवक बनने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है, ग्रामीण डाक सेवक में 5222 वैकेंसी निकाली गयी है।
पद के नाम-
★ ब्रांच पोस्टमास्टर,
★ असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और
★ डाक सेवक
आयु सीमा-
★ इस को भरने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
आपको बता दें कि अधिकतम आयुसीमा में-
★अनुसूचित जाति को 5 वर्ष की छूट दी जा रही है।
★ OBC को तीन साल की छूट दी जायेगी।
★ दिव्यांगों को 10 साल तक की छूट दी गई है।
टेक्निकल योग्यता-
★ कंप्यूटर का थोड़ा बहुत नॉलेज होना अनिवार्य है।
★ इसमें आपको कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी जरूरी है, याद रहे ये सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से ही होनी चाहिए। कम से कम 60 दिनों का कोर्स होना अनिवार्य है।
★ जिन्होंने दसवीं या बारहवीं या उच्च शिक्षा कंप्यूटर विषय को लेकर किया है उन्हें इस मामले में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता-
★ उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना चाहिए।
★ 10वीं में मैथ्स और अंग्रेजी में 55 % होने ही चाहिए।
★ यहाँ आपको स्थानीय भाषा की नॉलेज होनी चाहिए।
वेतन पद के अनुसार –
● जीडीएस बीपीएम : 12,000-14,500/-₹
● जीडीएस एबीपीएम/डाक सेवक : 10,000-12,000/-₹