अटल पेंशन योजना योग्यता , उम्र ( Atal Pension Yojna )

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna Qualification, Age )

 आज के Article में हम बात करने वालें है सरकार द्वारा चलायी जाने वाली अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna ) के बारे में । इस योजना के अतंर्गत कोई भी 18 साल से 40 वर्ष के बीच का व्यक्ति Enroll कर सकता है |


 इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष पूरे होने पर सरकार के द्वारा एक पेंशन जारी कर दी  जाती है, इस योजना की एक खास बात ये है कि इस योजना में जो पेंशन Amount है उसे निश्चित कर सकतें हैं, की किस Amount में आपको पेंशन चाहिए ।

 जो भी आप पेंशन Amount को चुनतें हैं उतनी ही पेंशन सरकार के तरफ से दी जाती है |


 इस Article में हम जानेंगे अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna )  क्या है इसकी क्या Eligilty है , किस तरीके से आप इस योजना को Enroll कर सकतें हैं।


अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) Under Which Ministry –

 वित्त मंत्रालय ने पहले देश भर के विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में कार्यान्वयन के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की थी। इससे पहले 2015 में 9 मई को लॉन्च किया गया था, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को लाभान्वित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना को गारंटीकृत पेंशन योजना के रूप में पेश किया था।


Guaranted Benifits


Benifit No 1. –  

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपको “Life Time Guaranted Monthaly Pension” दी जाती है , इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी हैं अगर उनकी मृत्यु हो जाती है, तो जितने Amount की Pension राशि है वो उसकी पत्नी को दे दी जाती है | 

 

अगर इस योजना में पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो जो भी व्यक्ति Nomeny होगा , उसे 1.70 L से 8.50 L रुपये की धनराशि एक बार ही दे दी जाती है |


Benifit No 2. – 

दूसरे Benifit की बात की जाये तो इस योजना को लेते समय ही आप निश्चित कर सकतें हैं की आप कितना Pension धन राशि लेना चाहतें हैं | 


 इस योजना के अन्तर्गत आप Rs 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 हजार रूपये तक तक की पेंशन हर महीनें हासिंल कर सकतें हैं, जिस भी पेंशन Amount के लिए आप Enroll करतें हैं उसके Evose में आपको Contribution करना होगा | 


इस योजना के अन्दर जो भी Contribution किया जाता है वह आपके Age और साथ ही में आपके Pension Amount पर निर्भर करता है | 


Contribution की धनराशि को बताने से पहले मैं आपको बता देता हूँ इसके Eligiblity के बारे में –


 इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए साथ ही में वो भारतीय नागरिक भी होनी चाहिए | वही इस योजना का लाभ ले सकता है |  इस योजना के अन्तर्गत सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति अपना Enroll करा सकतें  है |  

 

असंगठित से मतलब यहाँ ये है की – उस कम्पनी में जिसमे वो काम कर रहा है वहाँ पर कोई पेंशन न मिल रही हो या फिर वो अपना खुद का काम करता हो, अर्थात किसान हो वो सभी लोग इसमें Enroll करा सकतें हैं | वहीं लाभार्थी पास  खुद का Bank  Account होना चाहिए |

 

Atal Pension Yojana Chart –


atal pension yojna atal pension yojana chart atal pension yojana sbi atal pension yojana in hindi atal pension yojana statement pradhan mantri pension yojana atal pension yojana scheme atal pension yojana login atal pension yojana online apply sbi atal pension yojana upsc atal yojana atal pension yojana eligibility atal bihari pension yojana pradhan mantri atal pension yojana atal pension yojana in marathi pradhan mantri pension yojana 2020 atal pension yojana apply online atal pension yojana list atal bima yojana pm atal pension yojana atal pension yojana table pradhan mantri pension yojana online apply pm pension yojana 2020 list pension yojna atal pension yojana plan atal pension yojana form online apply atal pension yojana chart 2020 atal pension yojana scheme details atal pension yojana app atal pension yojana status atal pension yojna in hindi about atal pension yojana atal pension yojana premium atal pension yojana premium chart atal pension yojana benefits in hindi atal bihari pension yojna atal pension yojana in hindi full details atal pension yojana form post office atal pension yojana balance check modi pension yojana atal pension yojana bank of india atal pension yojana interest rate 2020 atal pension yojana icici bank atal pension yojana sbi online atal pension yojana review atal pension yojana registration atal pension yojana apply atal pension yojana launch date atal bima yojna apy atal pension yojana atal pension yojana in bengali atal pension yojana card atal pension yojana statement download pm pension yojna online atal pension yojana apy yojna atal pension yojana scheme chart atal pension yojana and nps atal pension yojana details in hindi atal pension yojana eligibility criteria atal pension yojana online registration atal pension yojana under which ministry atal pension yojana passbook details of atal pension yojana atal pension yojana information atal pension yojana close form sbi atal pension yojana form atal pension yojana sbi online apply atal pension yojana band kaise kare atal pension yojana form sbi atal pension yojana year atal pension yojana ka chart atal pension yojana online form atal pension yojana closure online atal yojana scheme atal pension yojana boi atal pension yojana features pnb atal pension yojana modi pension yojana 2020 atal pension yojana started pradhan mantri pension yojana list atal pension yojana bob pradhanmantri atal yojana atal pension yojna login atal pension yojana account statement atal pension yojana sbi form atol pansun yojana check atal pension yojana balance about atal pension yojana in hindi atal pension yojana wiki atal pension yojana card download atal pension yojana withdrawal online pm pension yojana in hindi sbi atal pension yojana online apply pm modi pension yojana atal pension yojana form download atal pension yojana apply online sbi auto pension yojana atal pension yojana cancellation form atal pension yojana logo


अटल पेंशन योजना में हमें कितना पैसा Diposit करना होता है – 

 इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL की Official Website पर जाना होगा | यहाँ आपको योजना के Contribution Chart देखने को मिल जाता है | यहां  click कर  देना है Click करने के बाद आपको Chart Display होगा यहाँ आपको बताया गया है की आप कितना पेंशन लेना चाहतें हैं | ये 1000 से लेकर 5000 रूपये तक है.


 वहीं आपको नीचे की तरफ देखने को मिल जाता है की इस पेंशन योजना के अन्तर्गत Nomeeni को कितना पैसा दिया जायेगा | 


अगर आप 1000 की पेंशन लेते हैं तो Nominy को 1.7  L वहीं 5000 की पेंशन लेतें हैं तो Nominy को 8.5 लाख रूपये दिए जाते हैं |  उसी के नीचे आपको देखने को मिलेगा की जो भी पेंशन आपको मिलेगा उसके हिसाब से आपको कितना Deposit करना होगा | 


 यहॉँ आपको Age के हिसाब से Chart दिया गया है, जो भी आपकी Age है First Row में Select कर लेना है |  जैसे  की आपकी उम्र 25 साल है तो आपका 76 रूपये महीने, 226 रूपये तिमाही या अगर सलाना देना चाहतें हैं तो 449 रूपये सलाना देने होंगें | 


Atal Pension Yojana Chart –

1000 /-

1.7 L रुपये 

2000/-

3.4 L रुपये 

3000/-

5.1 L रुपये 

4000/-

6.8 L रुपये 

5000/-

8.5 L रुपये 


अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर ( Atal Pension Yojana Calculater ) –

यहाँ आपको National Pension System का कैलकुलेटर खुल जायेगा | 

 यहाँ आपको कैलकुलेटर में अपनी उम्र डालनी है और पेंशन Amount चुनना है | 

इसके बाद आपको Right Side में Graph देखने को मिल जायेगा – Monthaly , Quaterly और Half Yearly .


 उसी के नीचे आपको देखने को मिलेगा की Total Amount आपको कितना जमा करना होगा और कितना Amount मिलेगा | Total Carpus Amount सिर्फ Nominy को मिलता है | 


पेंशन योजना को कैसे ले सकतें हैं – 

पेंशन योजना के लिए आपको Offline और Online दोनों विकल्प की सुविधा मिल जाती है | 


Offline Proccess of Atal Pension Yojna  – 

 जिस भी बैंक में आपका खाता है SBI, ICICI, Panjab National Bank आदि कोई भी बैंक हो उसके ब्रांच पर जाके Single Page का फॉर्म भर देना है | इस फॉर्म को Online भी Download कर सकतें हैं | 

 इस Form को Fill करने के बाद अपने Passbook और आधार Card की Copy इसके साथ लगानी है और बैंक में  इसे Submit कर देना है | 


Online-Proccess-of-Atal-Pension-Yojna


Online Proccess of Atal Pension Yojna –

अगर आप इस योजना को Online करना चाहतें हैं तो लगभग सभी बैंक इस योजना के लिए Facility देते हैं | 

 Online करने के लिए आपको अपने बैंक के Website पर आ जाना है इसके बाद आपको Login पर Click कर देना है | और User Name और Password के साथ Captcha Code को Fill कर देना है 

 

Login करने के बाद आपको E Service पर आना है जो की ऊपर के Side में Click करने के बाद आपको more के Option दिखेगा | 


 More के Option पर Click करने के बाद आपको कई सारे Option देखने को मिल जायेंगें जहाँ आपको Social Security Scheme का Option देखने को मिलेगा | इसपे CLICK कर देना है | 


यहाँ पर आपको Select Scheme पर Click करना है और अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) को Select कर लेना है, इसके बाद CIF Number आपको Select करने के बाद Submit कर देना है | पेंशन योजना का Form खुल जायेगा, यहॉं आपको ये 90 % Information पहले से Filled रहेगा | यहाँ जो भी चीजें Fill नहीं हैं उन्हें Fill कर देना है | 

 

इसमें आपसे एक Question पूछा जायेगा की किसी और पेंशन योजना का लाभ तो नहीं पाते अगर पातें हैं तो Yes और नहीं पातें हैं तो No Option को Select कर लेना है | बाकि Detail आप खुद भर सकतें हैं |


  इसी में आपको Nominy चुनने के Option के साथ  उसका सम्बन्ध भी Fill करना होता है | सबसे नीचे पेंशन Detail में आपको ये fill करना है की आपको पेंशन कितना चाहिए | 


  Form Fill होने के बाद Submit के Option पर Click करना है इसके बाद आपका Form Pending में चला जायेगा और जब Activate होगा तो आपके Mobile Number पर SMS आ जाता है | 

Que 01 – Which is the minimum pension under Atal Pension Yojana?

Ans – Atal Pension Yojana (APY), a pension scheme for only INDIAN Citizens.The Atak Pantion Yojna, Guaranteed minimum Pension of Rs. 1,000/- or 2,000/- or 3,000/- or 4,000 or 5,000/- per Month will be given at the age of 60 years depending on the contributions by the subscribers.


Que 02 – What happens in case of false declaration in Atal Pension Yojana?

Ans – The minimum period of Contribution will be 20 years. You can exit from the scheme only in case of exceptional circumstances such as the death of a beneficiary. Any false declaration in the Application form will lead to loss of the Government’s Contribution and penalty.

 

Que 03 – How old do you have to be to apply for Atal Pension?

Ans – The age of the subscriber should be between 18 – 40 years. He/She should have a savings bank account/ Post office Savings Bank Account. 

Leave a Comment