हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका | Himalaya Himcolin Gel Uses In Hindi

 




 

 हिमालय हिमकोलिन जेल (Himalaya Himcolin Gel) एक प्रकार का क्रीम या जेल है जिसका उपयोग पुरुष करते हैं। ये पुरुषों के इरेक्टाइल डी फंग्शन (Erectile D Functions) में इस्तेमाल होने वाले हिमालय हिमकोलिन जेल के बारे में, इस पुरे पोस्ट में आपको हिमालय हिमकोलिन जेल के फायदे और नुकसान के बारे में तो बताऊंगा ही साथ में ये भी बताऊंगा ही और साथ में हिमालय हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल कैसे करें ये भी बताऊंगा। 

Himalaya Himcolin Gel Price
30g (ग्राम) 147 Rs

 

 बहुत से ऐसे लोग हैं,जो इस जेल को बाज़ार या ऑनलाइन माध्यम से खरीद तो लेते हैं, लेकिन हिमालय हिमकोलिन जेल क्या काम करता है, उन्हें ये बात पता भी नहीं होती है और अधिकांश लोग इसके बारे में पूछने पर शर्माते भी हैं। इस जेल से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाला हूँ, जो आपके लिए बहुत जरुरी हैं।

Himalaya Himcolin Gel Review : मैं आपको इस पोस्ट के अंत में इसका रेटिंग भी दूंगा, जिससे आप समझ सकें की ये कितना असरदार है। एक बात आपको जान लेनी है की जब आप इसे उपयोग करते हैं, तभी ये आपको इफ़ेक्ट देता है। 

 

Table of Contents

आप यहां पर क्या-क्या जानेगें ?
  • हिमालय हिमकोलिन जेल के फायदे (Himalaya Himcolin Gel Ke Fayde)
  • हिमालय हिमकोलिन जेल का उपयोग (Himalaya Himcolin Gel Uses)
  • हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका (How To Use Himalaya Himcolin Gel)

 

इरेक्टाइल डी फंग्सन (स्तम्भन दोष ) 

स्तम्भन दोष का अर्थ है की, जिन लोगों के लिंग में तनाव नहीं आता है या रक्त का प्रवाह नहीं होता है

 

हिमालय हिमकोलिन जेल से क्या होता है?

हिमालय हिमकोलिन जेल आयुर्वेदिक बेस पर बना हुआ एक हर्बल दवा है, ये दवा त्वचा पर लगाने के लिए Semisolid रूप में एक ट्यूब के अंदर आता है। हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल, पुरुषों में होने वाले, सम्बन्ध दोष के इलाज के रूप में किया जाता है।

ये दवा उन पुरुषों में काम आती है, जिन लोगो में सेक्सुअल इंटरकोष के दौरान उनका लिंग ज्यादा देर तक टाइट नहीं रह पता। इस दवा में मांसपेशियों को आराम देने वाली औषधि होती है। इसीलिए ये मसल को इरेक्शन बनाये रखने में मदद करता है।

Vइसके जेल के अंदर दो महत्वपूर्ण कंटेंट हैं, पहला ज्योतिषमती और दूसरा लता कस्तूरी। ज्योतिषमती का उपयोग “सम्बन्ध दोष” के इलाज में किया जाता है। यह पुरुष के जनन नर्व को ट्रिगर करता है, लिंग के उन नसों को भी सक्रीय करती है जो यौन इच्छा बढ़ाने में मदद करती है और लता कस्तूरी का उपयोग यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इससे पुरुष की काम इच्छा बढ़ जाती है। हिमालय हिमकोलिन जेल से क्या फायदा होता है, ये आप समझ ही गए होंगे।




हिमकोलिन जेल के घटक और वजन (ग्राम में)
ज्योतिष्मति Unknown (Data Uploading Soon)
लता कस्तूरी
स्टाफ ट्री
निर्गुंडी (विटेक्स नेगुंडो)
वथाडा (प्रूनस एमिग्डालस):
करपसा (गॉसिपियम हर्बेसम):
मुकुलिका (पिस्ता वेरा):
जातिपत्री (मिरिस्टिका सुगंध):
लवंगा (सिज़ीगियम एरोमैटिकम):
ताज (दालचीनी कैसिया):

 

सुरक्षा सम्बंधित बातें

  • बच्चों से दूर रखें
  • मुँह में ना डालें,
  • धुप से दूर रखें ताकि इसके घटक (components) नष्ट ना हो जाये
  • Expiry Date अवश्य देखे
जड़ी बूटियों का उपयोग 
ज्योतिष्मती ये आपके लिंग में रक्त के प्रवाह को बढाती है
लता कस्तूरी यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए

 

हिमकोलिन जेल का उपयोग कब-कब होता है? (Himalaya Himcolin Gel Ke Fayde)

  • लिंग में तनाव न आने पर
  • सेक्स करने की क्षमता में कमी आने पर

 

हिमालय हिमकोलिन जेल कैसे लगाएं?

  • हिमकोलिन जेल को शारीरिक सम्बध बनाने से यानि सेक्स करने से कुछ देर पहले 2 मूँगफली के दानों जितना लेना है।
  • (Where To Use Himcolin Gel) : पुरुष को अपने लिंग के त्वचा पर आगे की तरफ लगाया जाता है, इससे हर दिन इस्तेमाल नहीं किया जाता, इसका इस्तेमाल केवल शारीरिक सम्बन्ध बनाने से कुछ देर पहले किया जाता है।

 

कौन कौन इस जेल का उपयोग कर सकता है?

हिमालय हिमकोलिन जेल का उपयोग सिर्फ एडल्ट लोगों के लिए है इसका उपयोग बच्चों को अपने शरीर पर नहीं करना है, इसका उपयोग 18 साल से 55 साल तक या उससे भी अधिक उम्र के शारीरिक संबध के इच्छुक व्यक्ति इसका उपयोग कर सकता है।

 

हिमकोलिन जेल का कोई साइड इफ़ेक्ट होता है ?

हिमालय हिमकोलिन जेल क्रीम की कम्पनी दावा करती है की ये आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई साइड इफ़ेक्ट (Side Effects) नहीं होता ये फाफी हद तक सही भी है, लेकिन कुछ पुरुषों में इसका इस्तेमाल करने के बाद लिंग या पेनिस थोड़ी लाल रंग की हो जाती है। इसका बाकी कोई दूसरा साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है।

  • त्वचा में कभी – कभी जलन महसूस होना
  • त्वचा पर चकते या खुजली होना

ऐसी कोई भी समस्या हो तो डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें, और इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

 

हिमालय हिमकोलिन जेल को उपयोग करने से पहले कुछ टिप्स

जेल का उपयोग करें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर दें

  1. दवा का का इस्तेमाल करने से पहले अपने आसा-पास के चिकित्सक के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।
  2. अपने चिकित्सक को अपनी समस्या बताएं कि आप इस दवा को क्यों ले रहे हैं क्योंकि आप इन दवाओं से प्रभावित हो सकते हैं।
  3. अगर आपको इस जेल का उपयोग करने से एलर्जी है, तो इसे भूल कर भी न लें।
  4. यदि आप इस दवा के उपयोग करने से दुष्प्रभाव या एलर्जी का अनुभव करते हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

 

रेटिंग : इसका दाम, कम्पनी का दवा, साइड इफ़ेक्ट इनको देखते हुए मैं इस जेल को 5/5 रेटिंग दूंगा । ऐसा बिलकुल भी नहीं है की मैं इसका प्रमोशन कर रहा हूँ, लोगों का डिमांड इस क्रीम के लिए बहुत ही ज्यादा है, और हिमालय हिमकोलिन जेल 30g price सिर्फ 147 रूपये के आस- पास है, जिसे हर कोई आसानी से खरीद लेगा। ये एक ट्यूब 27 से 30 बार तक चल सकता है। 

 ये लोकल बाजार और इ कॉमर्स वेबसाइटों पर आसानी से मिल जाता है, इसे आप अमेज़ॉन से भी खरीद सकते हैं, जो काफी अच्छी सुविधा देते हैं, इसे खरीदने के लिए नीचे Buy पर जाके खरीद सकते हैं, इससे आप Amazon की Official साईट पर पहुँच जायेंगे।

buy-now-from-amazon

प्रश्न 1. हिमालय हिमकोलिन जेल के लाभ क्या क्या हैं?

उत्तर : जैसा की मैंने बताया है की हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल लिंग में तनाव न आने पर और सेक्स करने की क्षमता में कमी आने पर किया जाता है। 

प्रश्न 2. क्या हिमालय हिमकोलिन जेल को लगाने से लिंग लम्बा ही होता है ?

उत्तर : अक्सर कुछ लोग इस बात को सोच कर इसे खरीदते हैं की, इसे लगाने से लिंग लम्बा होगा, यहां तक की दुकानदार इसे बेचते समय भी बता देते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, इसे लगाने से लिंग लम्बा नहीं होता और न ही छोटा होता होता है, बीएस आपका लिंग ज्यादा देर तक टाइट रहता है ताकि आप शारीरिक सम्बन्ध का मजा अच्छे से ले सकें।

प्रश्न 3. इसे दिन में कितनी बार लेना है ?

उत्तर : इसे डॉक्टर द्वारा दिन में एक या दो बार लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।

प्रश्न 4. इस जेल की कीमत कितनी है ?

उत्तर : बाजार में आपको यह 140 से 150 के बीच में या उससे ज्यादा में भी मिल सकता है, हिमालय की ऑफिसियल साईट पर ये 175 रूपये तक का आता है, लेकिन अमेज़न पर इसका दाम वास्तव में अन्य जगहों की तुलना में बहुत कम है, अमेज़ॉन पर आपको यह 120 से 147 रूपये में आसानी से मिल जायेगा। इसके ऑफर बीच-बीच में आते रहते हैं।

प्रश्न 5. क्या इस जेल के साइड इफ़ेक्ट भी हैं?

उत्तर : हिमालय की कम्पनी का दवा है की इसका कोई साईड इफ़ेक्ट नहीं है, जो की बिलकुल भी सही है, लेकिन कभी-कभी ये कुछ लोगों पर असर डालता है, जैसे – उनके त्वचा पर लाल रंग का हो जाना और खुजली होना।

प्रश्न 5. क्या इसका उपयोग हमेशा किया जा सकता है ?

उत्तर : अगर आपकी उम्र 18 से 25 के बीच है, तब आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने और उसके रक्त परिसंचरण बढ़ाने के लिए इसे दैनिक रूप से उपयोग कर सकते हैं। हिमकोलिन जेल एक हर्बल दवा है इसलिएकुछ समय तक लगातार उपयोग करने से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होगा।

निष्कर्ष

हिमालय हिमकोलिन जेल से क्या होता है (What is Himalaya himcolin gel used for?), इसके बारे में मैंने सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिस की है, लेकिन अगर आपको अभी भी कोई Doubt है सीधे इनबॉक्स में पूछ सकते हैं. या हमें मेल भी कर सकते हैं। बहुत से लोगों का कहना था की हिमालय हिमकोलिन जेल के बारे में बताओ, इसी लिए हमने इस आर्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जिससे आपके सारे Doubt दूर हो सकें। 

हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका, को मैंने आपको बता दिया है, अगर आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट या इसे उपयोग करने में समस्या हो रही है तो आप हमसे टेलीग्राम या कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं, आपको 1 घटें के अन्दर जवाब मिल जायेगा।

Leave a Comment