उत्तर प्रदेश ( मऊ )- मऊ – वाराणसी मार्ग पर हुआ हादसा रोडवेज बस हुई जल के हुई राख, देखें पूरी ख़बर
उत्तर प्रदेश ( मऊ )- उत्तर प्रदेश के मऊ – वाराणसी मार्ग पर कल शाम एक हादसा हुआ जिसमें राज्य सरकार की जन-रथ रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट लगने से पूरी बस में आग से बस जल गयी जहाँ यात्रियों के कुछ सामानों को नहीं बचा पाया गया और बस के साथ ही जल गये यहाँ अच्छी बात ये है कि कोई भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित बच गये।